कोरियोग्राफर फराह खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी लेटेस्ट कोरोना रिपोर्ट, फैंस हुए हैरान

फेमस फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गई थीं.लेकिन शनिवार को उन्होंने फैन्स के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि अब वो कोरोना से मुक्त हो चुकी हैं.

“हैप्पी न्यू ईयर” के निर्देशक ने पोस्ट किया, देखो, ये सबसे ज्यादा एक्साइटिड है कि iv की रिपोर्ट निगेटिव है. @smoochythepoochy . वीडियो में फराह का एक क्यूट सा डॉग भी नजर आ रहा हैं.फराह खान कुंदर ने 1 सितंबर को ये जानकारी दी थी कि वो कोरोना के दोनों इंजेक्शन लेने के बाद भी इसकी चपेट में आ गई हैं.

एक नागरिक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को मुंबई में 441 नए कोविड ​​​​-19 मामले और पांच मौतें हुईं, जिससे शहर में संक्रमण की संख्या 7,34,337 हो गई और मरने वालों की संख्या 16,011 हो गई है.