Volkswagen Polo और Maruti Suzuki CelerioX में जानिये कौनसी कार आपके लिए है बेस्ट

अगर आप कोई नई BS6 कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद , Volkswagen Polo, और Maruti Suzuki CelerioX की कीमत और इंजन के बारे में बता रहे हैं।

Maruti Suzuki CelerioX BS6: इंजन के मामले में Maruti Suzuki CelerioX BS6 में 1.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 67 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में है

Volkswagen Polo BS6: इंजन के मामले में Volkswagen Polo BS6 में 1.0 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन है जो कि 108 Hp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Volkswagen Polo BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है