चिराग पासवान ने शेयर की पीएम मोदी की फोटो , कहा -उनमें पिता की तरह…

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।

पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कहा है कि उनमें पिता रामविलास की तरह अपनत्व का जज्बा दिखा। छोटी सी मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझसे कुशलक्षेम पूछा।

हाल ही में रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान दिया गया। इस मौके पर बेटे चिराग ने पीएम मोदी से मुलाकात की और राष्ट्रपति के हाथों सम्मान लिया। पीएम ने मुलाकात के दौरान चिराग से उनका हाल-चाल पूछा। अब जमुई सांसद ने पीएम के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है।

इससे पहले चिराग ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्म सम्मान लेते हुए एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘आज का दिन मिश्रित भावनाओं से भरा हुआ है। एक तरफ जहां आंखें नम हैं तो वहीं सीना गर्व से भरा हुआ है। पापा को आज मिला सम्मान बेहद खास है। पर पहली बार है कि ऐसे खास मौके पर मां और मेरे साथ वे खुद मौजूद नहीं हैं।’