चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा शराबबंदी के नाम पर हो रहा…

जब इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा कि आप सवर्णों के लिए क्या करेंगे, तो चिराग ने जवाब देते हुए लिखा कि हर बिहारी के लिए जाति धर्म से उठ कर बिहार 1st बिहारी1st विजन बनाया है। इसमें सभी लोगों के बेहतरी के लिए योजनाए हैं, जिससे बिहार को बचाया जा सकता है।

 

चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है। बिहार की माताएं बहने अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहतीं। बिहार के मुख्यमंत्री के साथ ही सभी मंत्रियों को पता है.

बिहारी रोजगार के अभाव में शराब तस्करी की तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है। इसके साथ ही उन्होंने असंभव नीतीश का हैशटैग प्रयोग किया।

बिहार में इस महीने के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। जिस वजह से वहां सियासी हलचल तेज है। हाल ही में लोकजन शक्ति पार्टी (एलजेपी) ने एनडीए गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।

एलजेपी बीजेपी से तो खुश है, लेकिन जेडीयू से नाराज, जिस वजह से चिराग पासवान नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। साथ ही अपने हर ट्वीट के साथ असंभव नीतीश (#असम्भवनीतीश) का प्रयोग कर रहे हैं।