दुनिया में कोरोना वायरस फैलाने वाले चीन को ऐसे सबक सिखाएगा अमेरिका, सुनकर दंग हो जाएंगे आप…

दुनिया में कोरोना वायरस ने इतना ज्‍यादा कोहराम मचाया हुआ है कि इससे रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है, जबकि संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। विश्‍व के कई बड़े देश कोरोना के लिए चीन को जिम्‍मेदार बता रहे हैं, जिसमें से अमेरिका भी एक है।

अमेरिका के राज्‍य कैलिफोर्निया ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए चीन को 200 मिलियन N95 मास्‍क का ऑर्डर दिया था। इसके लिए अमेरिका उसको 247 मिलियन डॉलर का भुगतान करता। हालांकि यह समझौता गोपनीय था, लेकिन बुधवार को गर्वनर गविन न्यूजॉम ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इसका खुलासा कर दिया।

उन्‍होंने बताया कि हमें अभी तक 15 मिलियन मास्‍क मिले और 10 मिलियन मास्‍क इस सप्‍ताह के आखिर तक मिलने थे, जोकि नहीं मिले। चीन की कंपनी डेडलाइन पर आपूर्ति करने में फेल रही है। जिसके बाद अमेरिका अब चीन से 247 मिलियन डॉलर वापस लेगा।