चीन ने इस देश से लिया बदला, लगा दिया…

चीनी विदेश मंत्रालय ने इस बात पर रोष जताया है कि शिनजियांग पूरी तरह चीन का आंतरिक मामला होने के बावजूद अमेरिका ने हस्तक्षेप किया। यह चीन के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण है।

चीन ने एक बार फिर दोहराया है कि उसकी सरकार अपनी स्वायत्तता की रक्षा करने के लिए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने, अलगाववाद पर प्रहार करने और अतिवादी मज़हबी उन्मादियों पर लगाम लगाने के प्रति दृढ़ संकल्प है। वह आगे भी ऐसा ही करता रहेगा।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिका के अधिकारियों ने जिस तरह का व्यवहार बीजिंग के साथ किया है उससे चीन-अमेरिका संबंध पूरी तरह खत्म होने की कगार पर आ गए हैं।

चीन ने बदले की कार्रवाई करते हुए अमेरिका के राजनयिकों व सीनेटरों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने आज बीजिंग में यह घोषणा की .

अमेरिका के इटरनेशनल रिलिजियस फ़्रीडम के अंबेसेडर सैमुअल ब्राउनबैक, अमेरिका के सीनेटर मार्क रूबियो और टेड क्रूज, अमेरिकी प्रतिनिधि क्रिस स्मीथ के साथ साथ कांग्रेसनल एक्सक्यूटिव कमीशन आन चीन पर उनके देश में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। चीन ने ये जवाबी कदम अमेरिका द्वारा झिनजियांग पर प्रतिबंध लगाने के कदम के बाद उठाया है।