कोरोना वायरस फैलाने वाले चीन ने वैज्ञानिकों की मदद से तैयार की कोविड-19 की वैक्सीन

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। दुनियाभर के तमाम साइंटिस्ट इस वायरस का खात्मा करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच खबर है कि चीन के वैज्ञानिकों ने COVID- 19 महामारी को खत्म करने का फॉर्मूला ढूंढ निकाला है। चीन के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस को एक एंटीबॉडी से खत्म करना मुश्किल है,

साथ ही देखा गया कि चारों एंटीबॉडी का कॉकटेल कोरोना वायरस का खात्मा करने में सफल हो रहा है। ये चारों एंटीबॉडी कोरोना वायरस की बाहरी कटीली परत को छूते ही अपना काम करने लगते हैं यानि उनको खत्म करने लगते हैं। इससे वायरस शरीर की कोशिकाओं से चिपक नहीं पाता।

चीन के वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि वो लोग इन चारों एंटीबॉडी का इस्तेमाल कर कोरोना के खिलाफ एक सफल वैक्सीन बना सकेंगे। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर कुछ भी नहीं होता है तो एक ऐसी वैक्सीन को तो तैयार हो ही जाएगी जो कोरोना को मारने में ना सही लेकिन उसे रोकने में कामयाब हो। यानि प्रिवेंटिव वैक्सीन तो तैयार हो ही जाएगी।