चीन ने इस को दिखाई आंख, परिणाम भुगतने की दी धमकी

लियु शियाओमिंग ने ट्वीट किया, ‘ब्रिटेन ने खुलेआम चाइना के आतंरिक मामलों में दखल दिया है। साथ ही उसने अंतर्राष्ट्रीय कानूनों व अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को बनाए रखने के बुनियादी नियमों का उल्लंघन किया है। ‘

 

उन्होंने कहा, ‘चीन ने कभी भी ब्रिटेन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया। ब्रिटेन को भी ऐसा ही करना चाहिये। वरना, उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ‘

रॉब ने चाइना को चेतावनी देते हुए बोला था कि इसे ब्रिटेन व पूरी संसार देख रही है। इसके तुरंत बाद लंदन स्थित चाइना दूतावास व ब्रिटेन में चाइना के राजदूत लियु शियाओमिंग ने ब्रिटेन के इस कदम पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे चाइना की संप्रभुता का अपमान व उसके आंतरिक मामलों में खुलेआम हस्तेक्षप करार दिया।

रॉब ने सोमवार (20 जुलाई) को हाउस ऑफ कॉमंस में बोला था चाइना द्वारा हांगकांग के लिये नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लाए जाने के बाद हांगकांग को लेकर उसकी चाइना के साथ हुई संधि पर कई जरूरी मान्यताएं बदल गई है। लिहाजा, वह संधि अनिश्चित काल के लिये निलंबित की जाती है।

चाइना ने हांगकांग मुद्दे में दखल जारी रखने पर ब्रिटेन को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। चाइना इसे अपना आंतरिक मुद्दा बताता रहा है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक