चीन बना इन देशों का दुश्मन, दिखाई अपनी ताकत

इन सभी देशों से इसके अच्छे संबंध नहीं है और इन सभी देशों को चाइना अपनी ताकत के बल पर इन सभी पर कब्जा करना चाहता है।

 

चाइना अपनी ताकत से सबको दबाना चाहता है ताकि वह खुला राज कर सके और उसे रोकने वाला कोई न हो। लेकिन चाइना शायद ये भूल रहा है कि अभी भी विश्व में ऐसे भी देश हैं जो चाइना की अकड़ निकाल कर राख कर सकते हैं।

आपको बता दें कि चाइना का हिंदुस्तान, अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, किर्गीस्तान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, रशिया, नॉर्थ-कोरिया, वियतनाम, लाओस, म्यांमार भूटान और नेपाल।

चाइना का बॉर्डर विवाद हिंदुस्तान के साथ बढ़ता ही जा रहा है। चाइना अपनी चालबाजी से बाज नही आ रहा है और कई देशों को धमकियां देते हुए नजर आ रहा है। आपको बता दें कि चाइना सिर्फ हिंदुस्तान ही नही बल्कि इन 14 देशों से भी बॉर्डर विवाद में बाज नही आ रहा है।