चीन ने अमेरिका को दी ये सख्त चेतावनी, कहा निपटने के लिए…

आपको बता दें कि चीन ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका घातक वायरस के प्रसार के लिए चीन को दोषी ठहराते हुए कोई कानून पारित करता है या कानूनी मुकदमा करता है .

 

तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी.चीन की संसद के प्रवक्ता झांग येसुई ने शुक्रवार के वार्षिक सत्र से पहले मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून और बुनियादी मानदंडों के खिलाफ हैं.

वहीं उन्होंने कहा- ‘अपनी समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए दूसरों को दोषी ठहराने की कोशिश करना कोई जिम्मेदारी वाली बात नहीं है. और न ही ये नैतिकता है.
हम चीन के लिए अनुचित मुकदमे या मुआवजे की मांग को स्वीकार नहीं करेंगे.’झांग ने कहा कि कोविड​​-19 की शुरुआत के बाद से ही इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए चीन ने एक बेहद मुश्किल लड़ाई लड़ी और बहुत कुछ खोया है.

कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में है, वहीं इसी बीच चीन (China) ने गुरुवार को कहा कि वह किसी भी ‘अनुचित मुकदमे’ को स्वीकार नहीं करेगा और न ही कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर अमेरिका के मुआवजे की मांग को ही मानेगा. इसके साथ ही सख्त कदम उठाने की बात कही है.