बौखलाए चीन ने इस देश की तरफ घुमाई मिसाइल, कहा मिटा देंगे नामो निशान

यूएस रक्षा विभाग ने पेंटागन की चीन सैन्य रिपोर्ट 2020 को जारी किया है। अपनी रिपोर्ट में पेंटागन ने कहा है कि चीन के परमाणु खतरे की धारणाओं में हिंदुस्तान एक अहम कारक है।

 

रिपोर्ट को यूएसए (America) द्वारा ऐसे वक्त में सामने रखा गया है जब चीन हिंदुस्तान-प्रशांत और दक्षिण चीन सागर जैसे अहम इलाकों में आक्रामक हो रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार अगले दशक में कम्युनिस्ट देश अपने न्यूकेलेयर हथियारों की तादाद को डबल करने में लगा हुआ है। ग्‍लोबम टाइम्‍स के संपादक हू जिजिन ने बताया कि चीन के परमाणु हथियारों की तादाद को 200 से कम बताना गलत है।

उन्‍होंने कहा कि अगले दशक में अपने स्टॉक को डबल करने का कदम इस बात पर निर्भर करेगा कि यूएसए (America) से चीन की सुरक्षा को कितना खतरा है।

चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने गुरुवार को अपने देश के परमाणु हथियारों के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

उन्‍होंने बताया कि यूएसए (America) ने चीन को कम करके आंका हैं। पेंटागन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के पास मौजूदा परमाणु हथियार 200 के लगभग होने का अनुमान है।