मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार, कही ये बड़ी बात

एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में बोलते हुए स्मृति ने कहा कि दुनिया में कुछ चीजें पवित्र हैं, उसमें से एक महिला भी है। ऐसे में महिलाओं को अपनी जिंदगी के तरीके को चुनने और उसे जीने का पूरा अधिकारी है।

स्मृति के मुताबिक किसी भी नेता को इस बात से कोई भी लेना-देना नहीं होना चाहिए कि लोग किस तरह के कपड़े पहनते हैं, वो क्या खाते हैं, वो क्या करते हैं, क्योंकि उनका काम नीति बनाना और कानून का शासन सुनिश्चित करना है। कई नेताओं ने इसको लेकर गलत बयानबाजी की है।

कुछ दिनों पहले उत्तराखंड में बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद पर तीरथ सिंह रावत की ताजपोशी की। बीजेपी को उम्मीद थी कि वो विवादों से दूर रहते हुए प्रदेश में विकास की रफ्तार को बढ़ाएंगे, लेकिन पद संभालने के बाद उन्होंने महिलाओं के कपड़े पर एक विवादित बयान दे दिया।

जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। इसके अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं ने उनके खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चलाया। वहीं अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने भी तीरथ के बयान पर पलटवार किया है।