मुख्यमंत्री योगी का कालू बना ‘इंटरनेट सेलिब्रिटी’, वायरल हुई फोटो

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता ‘इंटरनेट सेलिब्रिटी’ बन चुका है. योगी आदित्यनाथ के काले रंग के लैब्राडोर की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

एक सूत्र ने बताया कि ब्लैक लैब्राडोर का नाम ‘कालू’ है  बोला जाता है कि यह आदित्यनाथ को बहुत ज्यादा प्रिय है. सूत्र ने बताया कि, ‘जब कभी भी योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आते हैं, तो वह खुश होकर उनके इर्द गिर्द कूदने लगता है.

सोमवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की कालू के साथ वाली फोटो कैमरे में कैद हो गई, जब आदित्यनाथ कालू को ‘पनीर’ खिला रहे थे. गोरक्ष मंदिर के ऑफिस प्रभारी ने प्रेस वालों से बोला कि योगी आदित्यनाथ को कालू बहुत ज्यादा पसंद है. तिवारी ने बोला कि, ‘कालू को दिसंबर 2016 में गोरक्ष मंदिर लाया गया था  योगी आदित्यनाथ इसके तीन माह बाद मार्च 2017 में मुख्यमंत्री बने. योगीजी के पास पहले राजा बाबू नाम का एक कुत्ता था, जिसकी मृत्यु हो गई  मुख्यमंत्री योगी उसके बाद परेशान थे.‘फ़

तिवारी ने बोला कि, ‘यह काला कुत्ता गोरक्षनाथ के एक भक्त ने मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में भेंट किया था. कालू कुछ वक़्त तक दिल्ली में ही रहा  इसके बाद उसे गोरखपुर लाया गया.‘ मंदिर के दूसरे भक्तों का मानना है कि कालू, योगी आदित्यनाथ के लिए बहुत ज्यादा भाग्यशाली है. वह मुख्यमंत्री बनने से पहले वह व्यक्तिगत तौर पर कालू की देखभाल करते थे  उसे खिलाते थे.