Chandigarh: Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh addresses a press conference in Chandigarh, on May 23, 2019. (Photo: IANS)

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह दिल्ली के लिए हुए रवाना, सोनिया गांधी से कर सकते मुलाकात

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का मुख्यमंत्री के साथ विवाद चल रहा है. वह मुख्यमंत्री पर 2015 में सिख ग्रंथों की बेअदबी और उसके बाद प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी की जांच पूरी होने में कथित देरी जैसे मुद्दों के लेकर हमले कर रहे हैं.

इस तरह की अटकलें हैं कि प्रस्तावित फेरबदल में सिद्धू को अहम भूमिका मिल सकती है. कुछ दिन पहले सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की थी.

सूत्रों ने बताया कि सिंह चंडीगढ़ से सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए. पहले उनके दिन में सोनिया गांधी से मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी.

यहां चर्चा कर दें कि गांधी के साथ उनकी बैठक इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि पार्टी आलाकमान पंजाब कांग्रेस की अंदुरूनी कलह दूर करने की कोशिश कर रहा है और विधानसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले पार्टी में फेरबदल की अटकलें हैं.

पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी की खबरों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए जहां वह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.

आज शाम को 5 बजे कैप्टन अमरिंदर सिंह सोनिया गांधी से मिलेंगे. दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी भी रहेंगे.