CEO एलन मस्क ने रखा X Æ A-12 बेटे का नाम, नही मिलेगा यह कानूनी अधिकार

ई-वीइकल कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क अपने बेटे का नाम X Æ A-12 रखकर मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल, उनके बेटे को कानून के मुताबिक बर्थ सर्टिफिकेट नहीं मिल सकता है। कुछ दिन पहले ही Elon की पार्टनर Grimes ने बेटे को जन्म दिया था और ट्विटर पर बेटे का नाम शेयर कर इस कपल ने सबको हैरान कर दिया था। दरअसल, कैलिफॉर्निया के नियमों के अनुसार नाम में सिर्फ अंग्रेजी के 26 अक्षर हो सकते हैं।

उसमें नंबर या सिंबल नहीं हो सकता है। इसका मतलब यह है कि एलन भले ही बेटे को X Æ A-12 बुलाएं लेकिन कानूनी दस्तावेजों में उसका नाम यह नहीं हो सकता है। इससे पहले जब ट्विटर पर ने एक सवाल के जवाब में बताया था कि उन्होंने बेटे का नाम X Æ A-12 रखा है तो लोगों के होश उड़ गए थे।