लॉकडाउन के बीच रमजान के पावन अवसर को ऐसे मनाए ख़ास, घर पर रहकर करे ये…

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण खतरे को देखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ा दिया है. वही, केंद्र सरकार की ओर से भी लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं.इस पर कोरोना का साया मंडराता नजर आ रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि रमजान का मुबारक महीनां कोरोना के साये में फंसता नजर आ रहा है.

इसी बीच मुसलमानों का पवित्र रमजान का मुबारक महीना 24 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण के साये में रमजान का मुबारक महीना फंसता नजर आ रहा है. मुसलमानों के लिए रमजान में तरावीह की विशेष नमाज को सामूहिक रूप अदा करना मुश्किल हो सकता है.

गौरतलब है कि रमजान के महीने में मुसलमानों के घरों में काफी चहल पहल और रौनक रहती है. मुस्लिम समाज के लोग पूरे महीने भर खुदा की इबादत करते हैं. दिन में पांच वक्त की नमाज अदा होती है.