CBI v/s ममता गवर्नमेंट के बीच जारी हुई जंग

पश्चिम बंगाल में CBI  ममता गवर्नमेंट के बीच जंग जारी है. जिसके कारण CM रविवार रात से ही धरने पर बैठी हुई हैं. इसी बीच कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से शारदा चिटफंड ममाले में पूछताछ करने के लिए CBI ने आज सुप्रीम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. न्यायालय नवे इस मामले की सुपनवाई कल तक के लिए टाल दी है. केंद्र गवर्नमेंट ने इस मामले पर आज ही सुनवाई करने को बोला था. जिसपर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने बोला कि महत्वपूर्ण नहीं है आज ही सुनवाई हो.

सॉलिसिटर जनरल ने आरोप लगाया कि कोलकाता में रविवार रात वरिष्ठ पुलिसकर्मी वर्दी पहने हुए नेताओं के साथ धरने पर बैठे थे. सरकारी एडवोकेट ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कमिश्नर सबूतों को नष्ट कर सकते हैं. इसपर चीफ जस्टिस ने CBI अपने दावे के समर्थन में मार्शल ऑन रिकॉर्ड को लाने की अनुमति है. न्यायालय ने यह भी बोला कि यदि CBI ऐसा प्रमाण लाकर देती है कि सबूत किए जा रहे हैं तो हम उनपर कड़ी कार्रवाई करेगी. जिसका उन्हें पछतावा होगा.