CBI ने जारी किया हाई अलर्ट कहा:’कोरोना उपकरणों की आड़ में इस चीज़ की तस्करी का बढ़ा खतरा…

देश में कोरोना वायरस  के संक्रमण को कम करने के लिए दुनियाभर से मंगाए जा रहे उपकरणों की आड़ मेंका अलर्ट जारी किया गया है।CBI के मुताबिक​ एक ओर संसार लड़ रही है वहीं दूसरी तरफ मादक पदार्थों के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर इस महामारी की आड़ में दुनियाभर में नशे का जहर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

CBI को इंटरनपोल से सूचना मिली है कि कोरोना महामारी से संबंधित जो भी उपकरणों की खेप बाहर से आ रही उसकी बारीकी से जाँच की जाए क्योंकि इन खेप के बीच में अंतर्राष्ट्रीय तस्कर मादक पदार्थों का जखीरा भी भेज सकते हैं।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय तस्कर अपने माल को दुनियाभर में भेजने के लिए हवाई जहाज या पानी के जहाजों का प्रयोग करते हैं। कोरोना वायरस महामारी के बाद से दुनियाभर के राष्ट्रों से कोरोना जाँच के उपकरण मंगाए जा रहे हैं, जिसके बाद से तस्कर रैकेट एक बार फिर बहुत ज्यादा सक्रिय हो गया है। बता दें कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मादक द्रव्यों की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी।