CBI ने चिदंबरम से पूछे ये सवाल, जानकर लोग हुए हैरान

आईएनएक्‍स मीडिया मुद्दे में अरैस्ट पर जाँच में योगदान न करने का आरोप लगा है CBI के सूत्रों के अनुसार, पी चिदंबरम   CBI को न ही इस केस के मामले में कोई जानकारी दे रहे हैं  न ही CBI द्वारा पूछे गए अधिकांश सवालों का जवाब दे रहे हैं पी चिदंबरम के इस रुख को देखते हुए CBI अब इंद्रानी मुखर्जी से उनका आमना-सामना कराने की तैयारी में है

उल्‍लेखनीय है कि गिरफ्तारी के बाद से न्यायालय में पेश करने के बीच CBI ने पी चिदंबरम से दो बार पूछताछ की है पहली पूछताछ गिरफ्तारी के कुछ समय बाद CBI मुख्‍यालय में हुई थी जबकि, गुरुवार प्रातः काल CBI ने दोबारा पूछताछ की थी CBI ने पी चिदंबरम से पूछताछ के लिए डीआईजी रैंक के ऑफिसर के नेतृत्‍व में करीब आधा दर्जन ऑफिसर तैनात किए हैं

कोर्ट में पी चिदंबरम को पेश करने से पहले रिमांड पेपर को तैयार करने को लेकर CBI के डायरेक्टर, प्रॉसिक्यूशन डायरेक्टर  इकॉनोमिक ऑफेंस विंग के ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर के बीच लंबी मंत्रणा हुई उल्‍लेखनयी है कि पी चिदंबरम को आज (गुरुवार) को CBI स्पेशल न्यायालय में पेश किया जाएगा जहां CBI पी चिदंबरम के पुलिस रिमांड की मांग करेगी

कोर्ट में पेश करने से पहले, CBI की दलील रही है कि चिदंबरम पूछताछ में योगदान नहीं कर रहे हैं  सवालों के गोलमोल जवाब देते रहे है इसके साथ ही CBI ने चिदंबरम द्वारा पहले दिए गए जवाबों को काउंटर करने के लिए कई सारे डॉक्यूमेंट्री एविडेंस जुटाए हुए है