सावधान! इस राज्य में कोरोना के मरीजों की प्लाज़्मा थेरेपी करना डॉक्टर्स को पड़ा भारी, इतने लोगो ने गवाई जान…

यूपी में जिस कोरोना पेशेंट को सबसे पहली प्लाज़्मा थेरेपी दी गयी थी उसकी शनिवार को मौत हो गयी। हालांकि KGMU प्रशासन के अनुसार उरई निवासी 58 वर्षीय डॉ. सुनील अग्रवाल की मृत्यु तब हुई जब वो कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके थे।

 

डॉ. सुनील वो पहले कोरोना मरीज थे जिन्हें यूपी में प्लाज़्मा थेरेपी दी गयी। डॉक्टर सुनील को प्लाज़्मा की पहली डोज़ 26 अप्रैल को तब दी गयी थी जब उनकी हालत बहुत ही क्रिटिकल हो चुकी थी। इस डोज़ के बाद 24 घंटे के अंदर ही उनकी हालत में सुधार होने लगा। इसके बाद 27 अप्रैल को उन्हें प्लाज़्मा की दूसरी डोज़ दी गयी थी। प्लाज़्मा थेरेपी के बाद डॉ. सुनील की हालत में सुधार हुआ और उनके वेंटीलेटर के पैरामीटर भी कम होने लगे।