21 विदेशी तब्लीगी जमात के सदस्यों को पकड़ना इस पुलिस अधिकारी को पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा…

देश में कोरोना के मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं अब तक दिल्ली में कोरोना के 700 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं.

महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने 21 विदेशी नागरिकों और तब्लीगी जमात के सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस इंस्पेक्टर ने कोरोना वायरस प्रकोप के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में तब्लीगी जमात आयोजन के बाद मुंब्रा में 21 विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए एक अभियान का नेतृत्व किया था। यह कार्रवाई दिल्ली के मामले का खुलासा होने के बाद की गई थी। इस ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए जमातियों में से 13 बांग्लादेशी नागरिक थे और 8 मलेशिया के नागरिक थे।