सावधान: व्हाटसएप के जरिए…, QR कोड से हो रहा…ऐसा खेल

Whatsapp जो आज के दौर मे लगभग 1.5 अरब यूजर्स के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप है। वहीं भारत में भी इसके 20 करोड़ से ज्यादा ऐक्टिव यूजर है और तो वहीं वॉट्सऐप अपने यूजर्स को चैटिंग के साथ फोटो-विडियो शेयरिंग और ऑडियो-विडियो कॉल करने की सहूलियत देता है।

वॉट्सऐप की पॉप्युलैरिटी के बढ़ने के साथ ही इसके जरिए होने वाले फ्रॉड की संख्या भी बढ़ी है। यूजर के साथ जालसाजी करने के लिए वॉट्सऐप आजकल हैकर्स का फेवरिट हथियार बना हुआ है। हैकर्स इसके जरिए यूजर्स के बैंक अकाउंट से पैसों की चोरी कर रहे हैं।