सावधान! कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के शरीर का ये हिस्से हमेशा के लिए हो सकता है बर्बाद…

इस समय कोरोना वायरस से पूरी दुनिया भयभीत हो चुकी है। इसी बीच कई वैज्ञानिक इसके हर पहलू पर रिसर्च कर रहे हैं। श्वसन तंत्र पर अटैक करने वाले इस वायरस से दुनिया भर में मौतों का आंकड़ा भी लाखों में पहुंच चुका है। वो लोग इसके साथ ही कई तरह की रिसर्च कर रहे हैं।

बताया गया है कि कोरोना से संक्रमित लोगों द्वारा अनुभव किए गए लक्षणों का पूरा स्पेक्ट्रम अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। लेकिन हाल ही में हुए शोध ने COVID-19 रोगियों में देखे गए न्यूरोलॉजिकल लक्षणों के बारे में स्टडी हुई है। इसमें ये देखा गया कि किस तरह कोरोना ने मरीजों में नर्वस सिस्टम में गड़बड़ी से होने वाली बीमार‍ियों के लक्षण दिए थे।

शोधकर्ताओं ने इन लक्षणों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया है। इसमें पहला केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर असर था, जिसमें लक्षण के तौर पर चक्कर आना, सिरदर्द, चेतना स्तर का घटना तीव्र मस्तिष्कवाहिकीय रोग एटॉक्स‍िया (इसमें शरीर के संपूर्ण क्र‍ियाकलाप पर दिमाग का नियंत्रण घटने के लक्षण)। इसके अलावा दौरे भी इसमें शामिल हैं।