सावधान! यदि गुटखा-तम्बाकू खाकर इस जगह थूकते है आप, तो लगेगा इतना भारी जुर्माने

कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में नोएडा व ग्रेटर नोएडा में गुटखा या तम्बाकू को सार्वजनिक स्थानों में थूकने पर रोक लगाई गई है व इस नियम का उल्लंघन करने पर पहली बार 500 रुपए व उसके बाद 1000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने कहा, ‘कोरोना को रोकने के उद्देश्य से यह आदेश दिए गए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, गुटखा–तम्बाकू थूकने पर प्रतिबंध है। इस ऑर्डर का पहली बार पालन ना करने पर 500 रुपए का जुर्माना व इसके बाद ना करने पर 1000 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।