बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है मोबाइल फोन, पैरेंट्स रखे इन बातो का ध्यान

आजकल ज्यादातर यूजर्स के मोबाइल में मौजूद डाटा क्लाउड या दूसरे अकाउंट से सिंक होता है. ऐसे में छोटे बच्चों के हाथ में अपना फोन देना सबसे बड़ी गलती हो सकती है, क्योंकि छोटे बच्चों की फोन में दिलचस्पी सिर्फ मनोरंजन के लिए रहती है .

 

उसका गलती से किया गया एक क्लिक भी आपके डाटा के लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए हो सके तो जब तक जरूरी न हो, ऑनलाइन एक्टिविटीज से बच्चों को दूर रखें. मोबाइल फोन दें भी तो फोन का डाटा कनेक्शन बंद रखें, वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो और अच्छा है, बच्चे से पासवर्ड शेयर न करें.

सालभर के बच्चों को भी फोन की भयानक लत लग चुकी है. वहीं कोरोना काल में ऑनलाइन स्टडी के नाम पर भी बच्चे दिनभर फोन लिए बैठे रहते हैं लेकिन बच्चों के हाथ में फोन जाना आपको कई मुसीबतों में डाल सकता है.

बच्चे कोई भी चीज अपने बड़ों को देखकर ही सीखते हैं, इसी में उनका फोन चलाना भी शामिल है. हालात ये हो चुके हैं कि आजकल रोते हुए बच्चे को चुप कराने के लिए मां-बाप उसे झुनझुने की बजाय मोबाइल फोन पकड़ा देते हैं.