चीन और अमेरिका के बीच हुआ ये, नहीं मिला कोई…

ट्रेड वॉर की वजह से चीन से जो सबसे ज्यादा बिज़नेस बाहर गया है वो कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का है जिसका मैन्युफैक्चरिंग बेस भारत में बहुत छोटा है.

 

रॉबोबैंक (Bank) ने आपने आकलन में पाया है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का सबसे ज्यादा फायदा वियतनाम, मेक्सिको और ताइवान को हुआ. पिछले साल अमेरिका के कुल आयात में वियतनाम की हिस्सेदारी 20%, मेक्सिको की 16 % और ताइवान की 10% थी.

राबोबैंक (Bank) के मुताबिक भारत से अमेरिका होने वाले निर्यात में मामूली बढ़ोतरी दर्ज़ हुई है, ऐसे वक्त पर जब अमेरिकी कम्पनियां चीन को छोड़कर दूसरे देशों में अपनी सप्लाई चैन शिफ्ट कर रही थीं. 2019 में चीन में बने सामान का अमेरिका में आयात 17% तक गिरा.

एक समाचार चैनल पर जारी राबोबैंक (Bank) की ताजा रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की वजह से चीन से अमेरिका को होने वाला निर्यात घटा है.

लेकिन अमेरिका के साथ अच्छे संबंध होने और लोकल मैन्युफैक्चरिंग बेस को मजबूत करने की कोशिश के बावजूद भारत को इसका ज्यादा फायदा नहीं मिला है.