साड़ी पहनकर उर्वशी रौतेला ने ढाया कहर , देख लोग हुए पागल

जी दरअसल उनकी साड़ी एक ओर्जिनल क्लासिक पटोला रेड साडी है जिसे गुजरात से ख़ास मंगवाई गयी थी. इस समय अपने इंस्टग्राम पोस्ट पर अभिनेत्री ने इस साड़ी में कई फोटोज को शेयर किया है जो आप देख सकते हैं.

इन तस्वीरों को पोस्ट कर अदाकारा ने कैप्शन में लिखा है, “गुजरात में बनी पटोला साडी जोकि मुझे सबसे ज्यादा पसंद है इसे पहनना काफी अच्छा लगता है, प्रत्येक क्लासिक पटोला साड़ी लगभग 300 वर्षों तक ठीक रह सकती है और अपना रंग बरकरार रखती है.

वे अपने ज्वलंत चमकीले रंगों और लोक रूपांकनों के साथ ज्यामितीय डिजाइनों के लिए जाने जाते हैं, दुल्हन मुस्कान गोस्वामी की मेहंदी नाइट वाइब्स.”

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को आज कौन पसंद नहीं करता. उर्वशी ने अपने काम से लेकर अपने फोटोज तक से फैंस का दिल जीता है. वैसे हाल ही में उर्वशी रौतेला सदी के मशहूर महानायक मनोज कुमार की पोती मुस्कान की मेहँदी सेरेमनी में शामिल हुईं थीं.

इस दौरान वह बड़ी खूबसूरत नजर आईं और अब उनके फोटोज और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. आप सभी को बता दें कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इस मेहँदी सेरेमनी में मल्टी कलर साडी पहनी थी और अब उनकी उस साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.