Ganesh Chaturthi के अवसर पर आज शेयर बाजार में बंद रहेगा कारोबार

देशभर में मनाए जा रहे गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi festival ) के त्योहार के कारण आज BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE(नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में कारोबार बंद रहेगा.

आज गणेश चतुर्थी पर कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट भी बंद हैं। मेटल और बुलियन समेत होल सेल कमोडिटी मार्केट में कारोबार नहीं हो रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में शाम पांच बजे के बाद कारोबार शुरू होगा।

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स 92.76 अंकों (0.16 फीसदी) की गिरावट के साथ 58157.50 के स्तर पर खुला। निफ्टी 36.20 अंकों (0.21 फीसदी) की गिरावट के साथ 17317.30 के स्तर पर खुला था।

इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. आज मेटल और बुलियन के साथ ही होलसेल कमोडिटी मार्कट भी बंद रहेगा.