BSNL ने रीचार्ज प्लान में किया ये बदलाव , जान ले पूरी डीटेल, वरना हो जाएंगे परेशान

भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने तीन सस्ते प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव किये हैं. ये रीचार्ज प्लान 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये में आते हैं. BSNL ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमतों में कटौती कर दी है.

इन प्लान में मिलनेवाले बेनिफिट्स में कोई कटौती नहीं की गई है. BSNL के 58 रुपये वाले प्लान की कीमत 1 रुपये घटाकर 57 रुपये कर दी गई है. इसी तरह 57 रुपये वाले प्लान को 56 रुपये और 56 रुपये वाले प्लान को 54 रुपये में पेश किया गया है.

केरला टेलीकॉम इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL के 54 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 5,600 सेकेंड टॉकटाइम ऑफर किया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी पहले की तरह ही 8 दिनों की है.

वहीं, BSNL के 56 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 10 दिनों की है. यह प्लान 10GB डेटा ऑफर करता है. साथ ही, इस प्लान में Zing एंटरटेनमेंट म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है. BSNL के 57 रुपये वाले प्रीपेड प्लान 30 दिनों की इंटरनेशनल रोमिंग के साथ आता है.