BSNL ने लॉन्च किया किया ये प्लान, अब फ्री में मिलेगा इतने दिन…

टेक साइट telecomtalk के अनुसार घर वापसी प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 100 मुफ्त SMS की सुविधा भी मिलेगी. हालांकि ग्राहक इस प्लान में अपने परिवार के लोगों ऐ

 


BSNL ने हाल ही में 399 रुपये में घर वापसी पोस्टपेड प्लान (Ghar Wapasi Postpaid Plan) लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को हर महीने 70जीबी डेटा मिल रहा है.

साथ ही रोलओवर सुविधा (Rollover Facility) के तहत 210जीबी डेटा मिल सकता है. इसके अलावा BSNL यूजर्स के लिए 525 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान भी ऑफर कर रही है जिसमें ग्राहकों को 85जीबी डेटा मिलेगा.

नए साल में सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) अपने ग्राहकों को दोबारा वापस बुला रही है. इसी योजना के तहत BSNL नया घर वापसी प्लान लेकर आई है. कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहद कम कीमत पर शानदार ऑफर्स दे रही है. आइए बताते हैं क्या है प्लान…