Vespa Notte 125 का BS6 मॉडल हुआ लॉन्च, जानिए ये है कीमत

Vespa Notte 125 में 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर मोटर है, जोकि 9.8 बीएचपी पावर के साथ 9.6 नैनोमीटर टॉर्क जेनरेट करती है। Piaggio के सभी 125 सीसी Vespa और एप्रिलिया मॉडल्स में यही दमदार मोटर दिया जाता है।

 

इस स्कूटर के दोनो व्हील्स में आपको ड्रम ब्रेक मिलेगा। फ्रट ड्रम ब्रेक 149 मिलीमीटर और पिछला ड्रम 140 मिलीमीटर का होगा। इन व्हील्स में आपको डिस्क ब्रेक को विकल्प नहीं मिलेगा। इस स्कूटर के लुक की बात करें तो आपको राउंड हेडलैंप, ट्रेडिशनल रियरव्यू मिरर, चौड़ी और आरामदायक सीट और शानदार फ्लोरबार्ड मिलेगा।

Vespa Notte 125 की जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है वो ​ये कि इसके इंजन को बीएस4 मॉडल से अपग्रेड कर बीएस6 किया गया है।
इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और ओबीडी पोर्ट भी दिया गया है।

Vespa Notte 125 स्कूटर प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, Piaggio ने इस स्कूटर का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी Piaggio के Vespa Notte 125 बीएस6 मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 17 हजार रुपये ज्यादा देना होगा। क्योंकि Vespa Notte 125 के बीएस6 मॉडल की कीमत 91,864 रुपये होगी।