बॉलीवुड की एक्ट्रेस को रास नहीं आई कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की बरसात, कहा…

कांग्रेस नेता श्रीवत्स ने पीएम मोदी की इस पहल पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर पीएम केयर गरीबों का खाना खिलाने, प्रवासी मजूदरों को उनके घर पहुंचाने, सभी डॉक्टरों को पीपीई किट्स दिलवाने, कोरोना वायरस की टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल नहीं हो रहा है.

तो वह किसलिए इस्तेमाल हो रहा है।” श्रीवत्सा के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए अमायरा दस्तूर ने कहा- “अस्पतालों पर गुलाब की बरसात करने वाले हेलीकाप्टरों के लिए फ्यूल खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।”

इतना ही नहीं अमायरा ने आगे लिखा, “और हां केंद्र सरकार के सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को मत भूलिए, जो 12,879 करोड़ रुपए का है। क्या आपको नहीं लगता है कि अब हमारे टैक्स और राहत कोष के बंटवारे पर बारीकी से ध्यान देने का वक्त है।” लोग अमायरा दस्तूर के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

अमायरा ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। हालांकि उनका फिल्म करियर 2013 में आई मनीष तिवारी की रोमांटिक फिल्म ‘इस्सक’ से हुआ था।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे मेडिकल स्टाफ और पुलिसवालों (कोरोना वॉरियर्स) के सम्मान में रविवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ पर गुलाब के फूल बरसाए। मेडिकल स्टाफ के सम्मान पर एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने निशाना साधा है। अमायरा ने अपने ट्वीट में कर्नाटक के कांग्रेस नेता के सवालों का जवाब दिया है।