फिल्म ‘महान’ के 37 वर्ष पुरे होने पर बॉलीवुड के महानायक ने शेयर किया ये पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘महान’ के 37 वर्ष सारे होने पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने एक फोटो के साथ कुछ फैक्ट्स को शेयर किया. इंस्टाग्राम पर पॉप्युलर कैसे होना है इसके बारे में फैन्स को जानकारी दी.

हालांकि, यह बिकिनी तो नहीं है लेकिन हां, भरा हुआ किनी तो है. मेरी फिल्म महान के सेट का यह फोटो है. इसमें मैंने तीन भूमिका किए थे. व आज इसे रिलीज हुए 37 वर्ष हो चुके हैं.

फिल्म के बारे में थोड़ी व जानकारी साझा करते हुए अमिताभ ने अपने तीनों लुक का एक कॉलाज शेयर किया है. वह लिखते हैं कि 37 वर्ष महान के 37 वर्ष सारे हो चुके हैं. इसमें मैंने तीन भूमिका निभाए थे. एक स्टार कास्ट होते हुए. फिल्म के बनने से लेकर ट्रैवल करने व कार्य करने का अनुभव अच्छा रहा था. ऐसा पहली बार हुआ था जब मैंने एक फिल्म में तीन भूमिका निभाए थे

फोटो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन शॉर्ट्स व लाइन वाली शर्ट में नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके हाथ में एक ट्रॉली भी नजर आ रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर कुछ ही घंटों में 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.