बीएमडब्ल्यू ने कोरोना योद्धाओ की मदद के लिए बढाया हाथ, शुरू करी ये सेवा

लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की प्रमुख कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को अपने डॉक्टर ग्राहकों के लिए विशेष सेवा शुरू करने की जानकारी दी। इस सेवा का लाभ बीएमडब्ल्यू, मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटोरैड मोटरसाइकिल रखने वाले डॉक्टरों को मिलेगा।

कंपनी के भारतीय परिचालन के कार्यवाहक अध्यक्ष आरलिंदो टिक्सीरिया ने कहा, ” डॉक्टर लगातार दिन-रात बिना थके लोगों के स्वास्थ्य की रखवाली सुनिश्चित कर रहे हैं। उनके वाहनों का इंजन ऑयल मुफ्त में बदलना, हमारी कंपनी और हमारे डीलरों की ओर से उनके सम्मान में किया गया एक छोटा सा काम है।”