भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जयपुर में शुरू, जानिए हैरान कर देने वाली पूरी खबर

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से राजस्थान के जयपुर में शुरू हो गई। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ स्टेट यूनिट्स के प्रभारियों को पार्टी साफ तौर पर यह संदेश देने की कवायद में जुटी है कि ‘संगठन व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से बड़ा है’। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 25 राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन राज्यों के बारे में जानकारी ली, जहां के वे प्रभारी हैं।

यहपूछे जाने पर कि जब राजस्थान के चुनाव डेढ़ साल बाद हैं तो जयपुर में यह बैठक क्यों आयोजित की गई तो भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘राजस्थान इकाई में जमकर गुटबाजी चल रही है। नड्डा जी चाहते हैं कि प्रदेश इकाई में मतभेदों को दूर किया जाए। उन्हें बिना किसी केंद्रीय सहायता के इस पूरे आयोजन की व्यवस्था खुद करने के लिए कहा गया था।’

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए ‘एकता का संदेश’ देना है। एक अन्य नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों को भी एक संदेश दिया गया कि ‘व्यक्तिगत वफादारी उन्हें किसी तरह का लाभ नहीं मिलने वाला।’