बीजेपी का बड़ा एलान, कहा ये नेता बनेगा दिल्ली का नया सीएम, देख केजरीवाल के छूटे पसीने

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखें घोषित होने से पहले ही राजनीति गर्माने लगी है. वहीँ दिल्ली राजनीति गलियारे में एक चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी के तरफ से दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?

 

वहीं आम आदमी पार्टी के तरफ से भी इस सवाल को जोरदार तरीके से उठाया जा रहा हैं. वहीँ बाब भाजपा के तरफ से इसका जवाब आया है.

वहीँ जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली में केजरीवाल के मुकाबले भाजपा से कौन होगा सीएम चेहरा, इस सवाल पर श्याम जाजू ने कहा, ‘दिल्ली भाजपा का पुराना गढ़ रहा है। दिल्ली में हमने राज भी किया है।

सभी सांसद हमारे हैं, तीनों निगम हमारे हैं। हमारे पास चेहरों की कमी नहीं है। ये पार्टी कोई केजरीवाल की तरह सिंगल मैन पार्टी है क्या? यह पार्टी कोई एक परिवार थोड़ी चलाता है, गांधी परिवार पूरी कांग्रेस चलाता है। हमारा पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठेगा और दिल्ली के विषय में रणनीति बनाएगा और जब भी कुछ तय होगा तो आपको मालूम हो जाएगा।’