असम की बीजेपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ओरंग राष्ट्रीय उद्यान से हटाया राजीव गांधी का नाम

असम की बीजेपी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम ओरंग राष्ट्रीय उद्यान से हटा दिया है. अब ‘राजीव गांधी ओरंग राष्ट्रीय उद्यान’ का नाम बदलकर ‘ओरंग राष्ट्रीय उद्यान’ करने का फैसला लिया गया है.

असम सरकार में मंत्री अशोक सिंघल स्थानीय लोगों की मांग के बाद राजीव गांधी के नाम को हटाकर केवल ओरंग राष्ट्रीय उद्यान नाम रखा गया है. ये बदलाव स्थानीय चाय बाग़ान से जुड़ी जनजाति की मांग पर किया गया है.

ओरंग राष्ट्रीय उद्यान देश का एक राष्ट्रीय उद्यान है, जो असम के दरांग और सोनितपुर जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित है. इसमें 79.28 वर्ग किमी क्षेत्र शामिल है.  13 अप्रैल 1999 को एक राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था.