पूर्वांचल की 26 सीटों पर बीजेपी ने की अपने प्रत्याशियों की घोषणा, इस नेता का कटा टिकट

पूर्वांचल की 26 सीटों पर रविवार देर रात भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। भाजपा ने पूर्वांचल के पांच मंत्रियों पर फिर से भरोसा जताया है। बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह और आजमगढ़ के फूलपुर पवई से विधायक अरुणकांत यादव का टिकट कट गया है।

बलिया नगर सीट से दयाशंकर सिंह तो बैरिया से मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को टिकट मिला है। वाराणसी के पांच मौजूदा विधायकों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। बिहार के राज्यपाल फागु चौहान के बेटे रामविलास चौहान को मधुबन से प्रत्याशी बनाया है।

रविवार देर रात भाजपा ने 45 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। वाराणसी के पिंडरा से विधायक डॉ़. अवधेश सिंह, शिवपुर से मंत्री अनिल राजभर, वाराणसी उत्तरी से मंत्री रवींद्र जायसवाल, दक्षिणी से मंत्री नीलकंठ तिवारी और वाराणसी कैंट से विधायक सैरभ श्रीवास्तव को मैदान में फिर से उतरा है। वहीं अजगरा (सु.) से बसपा से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक त्रिभुवन राम को पार्टी ने मौका दिया है।

बलिया नगर सीट से राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की जगह दयाशंकर सिंह को टिकट दिया है। दयाशंकर सिंह की पत्नी और राज्य मंत्री स्वाती सिंह का पिछले दिनों ही लखनऊ के सरोजनी नगर से टिकट काटा गया था। बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काट कर उनकी जगह मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पर पार्टी ने भरोसा जताया है।