भाजपा ने सात जिलों में 20 नगर पालिका प्रत्याशी का किया ऐलान, जानने के लिए पढ़े खबर

दूसरे चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने सात जिलों की 20 नगर पालिका प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही भाजपा ने मेरठ और गाजियाबाद नगर निगम पार्षदों की लिस्ट भी जारी की है। भाजपा की जारी लिस्ट में बागपत नगर पालिका से राजकुमार चौहान, खेकड़ा से नीलम धामा, हापुड़ से सोमती केन, गढ़मुक्तेश्वर से राकेश बजरंगी, पिलखुवा से विभू बंसल, नोएडा की दादरी नगर पालिका से मंजू लता जैन मेरठ की मवाना नगर पालिका से अखिल कुमार कौशिश, गाजियाबाद जिले की मोदीनगर पालिका से विनोद जाटव, गाजियाबाद महानगर की मुरादनगर से रमा देवी, खोड़ा से रीना भाटी, खुर्जा से अंजना सिंघल, बुलंदशहर से दीप्ति मित्तल, जहांगीराबाद से किशन पाल सिंह, शिकारपुर से राजबाला सैनी, बुलंदशहर जिले की स्याना नगर पालिका से सुधीर अग्रवाल, गुलाबठी से शैलेश तेवतिया, अनूपशहर से ब्रिजेश शर्मा, डिबाई से अरुण कुमार सिंघल, सिकंद्राबाद से प्रदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया गया है।

दूसरे चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने सात जिलों की 20 नगर पालिका प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा की इस लिस्ट में 20 में से नौ महिलाओं को मौका दिया गया है।