BJP मंत्री बाबुल सुप्रियो का बंगाल पुलिस पर आरोप

सिंगर शान का 3 अक्टूबर को वेस्ट बंगाल में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट था जिसमें सिंगर टर्न को भी जाना था इस कॉन्सर्ट में शान के साथ गायक केके का भी परफॉर्मेंस थाबाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि आसनसोल में शान  केके का शो चल रहा है शान ने मुझे शाम 6.30 बजे फोन करके बताया कि पुलिस ने उन्हें सोते समय जगाकर बोला कि अगर उनके शो में मैं जाऊंगा तो वो उनके शो का लाइसेंस रद्द कर देंगे

Image result for BJP मंत्री बाबुल सुप्रियो का बंगाल पुलिस पर आरोप

सुप्रियो ने अपनी बात रखते हुए आगे बोला कि ये सुनने के बाद मैं निर्णय लिया कि अब शो में नहीं जाऊंगा ताकि शान  केके को कोई कठिनाई न हो बाबुल सुप्रियो पॉलिटिक्स में आने से पहले प्लेबैक सिंगर रहे हैं बॉलीवुड में भी बाबुल बहुत ज्यादा मशहूर गायक हैं

बाबुल ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बंगाल गवर्नमेंट पर निशाना साधते हुए बोला कि बंगाल में गवर्नमेंट  पुलिस इतना नीचे गिर चुकी है कि वो न सिर्फ मुझे मेरे ही संसदीय एरिया में आने से रोकती है, बल्कि संगीत जगत के मेरे मित्रों को भी धमकी देती है बंगाल गवर्नमेंट का बस यही कार्य रह गया है कि मुझे आसनसोल आने से रोका जाए?

‘पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करे बॉलीवुड’,

बता दें कि कुछ दिन पहले सिंगर शान ने बाबुल के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए एक पोस्ट लिखा था, कि लव यू भाई मैं आसनसोल आ रहा हूं  3 अक्टूबर को आपसे मिलूंगा, उम्मीद है कि आप वहीं होंगे बताते चलें कि बाबुल सुप्रियो अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं इसके पहले भी आसनसोल में दिव्यांगों के लिए आयोजित प्रोग्राम में वे दिव्यांगों को धमकी देते हुए नजर आए थे बाबुल यहां प्रोग्राम में दिव्यांगों को व्हील चेयर गिफ्ट करने गए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *