बिहार पंचायत चुनाव : शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया, अबतक तीन प्रत्याशी जीत चुके

बिहार में पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए। आज मतगणना की प्रक्रिया जारी है। मतदान की तरह ही मतगणना के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

आवश्यकता पड़ने पर मतगणना का कार्य सोमवार को भी जारी रह सकता है। अबतक तीन प्रत्याशी जीत चुके हैं। इनके नाम- राजकुमार चौबे, शंभू सिंह और अनिल पासवान हैं।

सभी प्रखंडों और जिलों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। ईवीएम एवं मतपेटियों को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के तहत खोला जाएगा और सभी वोटों की गिनती की जाएगी। आयोग ने मतगणना केंद्रों पर उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों की तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आयोग के अनुसार पहले चरण के पंचायत चुनाव में 65.50 फीसदी मतदान हुआ।

औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड की पडरावां पंचायत से मुखिया पद पर अनिल कुमार पासवान को जीत तो गुलशन कुमार को हार मिली है। मतगणना कार्य धीमी गति से जारी है।

जमुई में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग पहला परिणाम घोषित हो गया है। सिकंदरा की कुमार पंचायत से शंभू सिंह 1280 मतों से जीत गए हैं। दूसरे नंबर पर रिशु सिंह रहे।