बिहार पंचायत चुनाव : चौथे चरण का नामांकन आज , एक अक्टूबर तक होगा…

बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण का नामांकन आज से शुरू हो रहा है. इसको लेकर बिहटा में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 659 पदों की आज से नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. एडीएम विनय मिश्रा ने प्रखंड कार्यालय पहुँचकर नामांकन स्थल का जायजा लिया और हर बिंदुओं पर चर्चा की.

उन्होंने कई चीजों के लिए दिशा निर्देशित जारी किया. निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया आज शुरू होगी. इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.

नामांकन के लिए 11 काउंटर बनाया गया है. इसमें मुखिया पद के उम्मीदवारों के लिए एक काउंटर, पंचायत समिति पद के लिए एक काउंटर, सरपंच पद के लिए एक, वार्ड सदस्य के लिए पांच औऱ पंच पद के लिए तीन काउंटर बनाया गया है.

नामांकन की प्रक्रिया 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलेगी. चार अक्टूबर को स्क्रूटनी का कार्य किया जाएगा. छह अक्टूबर को नामांकन वापसी और प्रतीक चिन्ह वितरण की तिथि निर्धारित किया गया है.

वही बताया कि नामांकन की घोषित तिथि के दौरान दो दिन 26 सितंबर और 28 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है. बताया कि कुल 295 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमे दो आदर्श मतदान केंद्र उच्च विद्यालय रामबाग और मध्य विद्यालय मूसेपुर को बनाया गया है.