भारत में कोरोना से बड़ी राहत, 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,649,295 नमूनों की जांच की गई है जिसके बाद से अब तक कोविड-19 के लिए कुल टेस्टों की संख्या 47 करोड़ (471,294,789) तक पहुंच गई है।

वहीं वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की बात करें तो अधिकारियों ने अब तक 47 करोड़ (472,223,639) लोगों को टीके की खुराक दी है, जिनमें से 36 करोड़ (367,994,586) को पहली खुराक मिली है और बाकी 11 करोड़ को (104,229,053) को दोनों खुराक मिली हैं।

वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करे तो 38,887 लोग बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देशभर में कोरोना से 425,195 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 30,896,354 लोग कोरोना से अबतक ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को सामने आए कोरोना मामले सोमवार की तुलना में कम हैं। सोमवार को कोरोना के 40,134 मामले सामने आए थे. दोनों दिनों के केसों में 9,585 मामलों का अंतर है।

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का असर बेशक कुछ कम हुआ हो लेकिन तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है। कोरोना वायरस अभी भी हम सब की जिंदगियों पर कुंडली मार कर बैठा है।

कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 30,549 मामले सामने आए हैं।इसके बाद से देशभर में कोरोना मामलों की संख्या 31,726,507 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 422 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। सोमवार की तुलना में कोरोना मामलों में 9,585 केसों की गिरावट दर्ज की गई है। इसे राहत के रूप में देखा जा सकता है।