Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी और राकेश बापट के रिश्ते में आई दरार, टास्क के दौरान हुई भयंकर लड़ाई

बिग बॉस ओटीटीअब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. जिसकी वजह से कंटेस्ट में हर रोज किसी ना किसी बात को लेकर लड़ाई हो रही है.  प्रोमो में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली है.

शो का ये प्रोमो वूट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसमें घर मे एक नया टास्क होता नजर आ रहा है. टास्क के बीच शमिता का पैरफिसल जाता है और वो गिर जाती है.

शमिता के टास्क से बाहर होने के बाद में राकेश का पारा चढ़ जाता है और वो शमिता और नेहा भसीन से कहते हैं कि, इसीलिए मैं कल तुम लोगों को बचा रहा था.

दोनों की लड़ाई यही खत्म नहीं होती, इसके बाद शमिता ने राकेश को जवाब दिया, उन्होंने कहा कि, ठीक है तुम सही हो, और राकेश ने कहा, जब मैं सही हूं तो बहस मत करो. राकेश आगे कहते हैं कि मैं इस घर में अकेला हूं, और मैं अकेला बाहर निकलूंगा.