Bigg Boss OTT: ‘रविवार के वार’ में पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा को होना पड़ा शो से बाहर

कंट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे और ज्यादा रोचक होता जा रहा है. बीते दिन ‘रविवार के वार’ एपिसोड में फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा  शो से बाहर हो गए.

रविवार को शो में रॉनित रॉय और ऋचा चड्ढा अपनी अपकमिंग वेब शो के प्रमोशन के लिए आए. इस दौरान दोनों ने घरवालों के साथ एक गेम भी खेला. इस गेम के बाद घर में जबरदस्त हंगामा हुआ.

शो के होस्ट करण जौहर ने बताया कि इस हफ्ते मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर हो रहे हैं.बिग बॉस ओटीटी में बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलाइक और बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट निक्की तंबोली भी पहुंचीं. करण जौहर दोनों के साथ बात करते नजर आए.