Bigg Boss 14 : रुबीना-राहुल के बीच होगा कड़ा मुकाबला, राखी सावंत करेंगी ये काम

अपने बिग बॉस के घर में प्रवेश करने को लेकर विंदु काफी एक्ससाइटेड हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैंने बिग बॉस के घर में आने के लिए कभी इनकार नहीं किया है. लेकिन उन्हें नहीं पता कि राखी सावंत उनकी बात सुनेगी या नहीं.

 

क्योंकि उन्हें लगता है, राखी सावंत को नहीं पता है कि उन्हें कहां लाइन ड्रॉ करनी चाहिए और यही राखी की सबसे बड़ी दिक्कत है. लेकिन उनको विश्वास है की जिस तरह से राखी दर्शकों का मनोरंजन करती हैं और घर में हर दिन नया ड्रामा कर रही है वो भी इस खेल में आखिर तक जाएंगी.

एक्सक्लूसिव बातचीत में विंदु दारा सिंह ने कहा कि ये खेल ज्यादातर रुबीना और राहुल के बीच है. जो भी आखरी हफ्ते में गलती कर जाएगा वो दूसरे को हरा भी सकता है. जिसने गलती की वो हार सकता है.

ऐसा नहीं कह सकते की रुबीना जीत चुकी हैं. ये खेल आखरी दिन तक चलेगा. बिग बॉस का गेम खतरनाक है. फिलहाल रुबीना सबसे आगे हैं, राहुल वैद्य उनके थोड़े पीछे हैं. इन दोनों के बाद अभिनव और अली आते हैं. आप भी देखिए ये खास इंटरव्यू.

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में के घर में बहुत जल्द ही कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन के तौर पे उनके करीबी एंट्री लेने वाले हैं. घर की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को सपोर्ट करने उनके मुंह बोले भाई और बिग बॉस सीजन 3 के विनर विंदु दारा सिंह घर में प्रवेश करते हुए नजर आएंगे. राखी सावंत की मां इस समय बीमार हैं और उनके भाई उनका ख्याल रखने में व्यस्त हैं.

इसलिए विंदु ने बतौर राखी सावंत का कनेक्शन बनकर घर में जाने के लिए हां कहा है. भले ही वो राखी का कनेक्शन हो लेकिन उन्हें लगता है ग्रैंड फिनाले में असली टक्कर राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक के बीच ही होगी.