‘Bigg Boss 14’ में फिर नजर आएँगे सिद्धार्थ शुक्ला समेत ये लोग, पलटेगा सीन…

इसके अलावा गौहर खान भी अपने फियर्स अवतार में नजर आ रही हैं। ‘बिग बॉस 7’ की विनर रहीं गौहर खान ने प्रोमो में कहा, ‘जिंदगी का खेल हो या फिर बिग बॉस का, मैंने साथ दिया हमेशा सच और सही का।

और 2020 का लॉकडाउन जो कर लिया है पार, लगता है अब हर चुनौती मानेगी हार। मगर अब इस घर में ना होगी कोई मुश्किल आसान क्योंकि आने वाला है यहां अनदेखा तूफान। अब सीन पलटेगा।’

इसी बीच कंटेस्टेंट्स के लेकर काफी क्रेज नजर आ रहा है। निशांत मल्कानी, जैस्मिन भसीन, पवित्रा पूनिया, राहुल वैद्य के अलावा कुछ और सेलेब्स के नाम कन्फर्म बताए जा रहे हैं।

बिग बॉस 14′ का यह सीजन कैसा होने वाला है, इसकी झलक इन प्रोमो के जरिए सिद्धार्थ, हिना और गौहर खान ने दे दी है। सिद्धार्थ शुक्ला प्रोमो में बताते हैं कि कैसे वह 13वें सीजन में अपने उसूलों पर कायम रहे और उसी ने उन्हें विनर बनाया। वह कहते हैं, ‘इस बार कौन मेरी तरह टक्कर दे पाएगा? अब सीन पलटेगा।’

वहीं हिना कहती हैं, ‘दिल से जुड़ा रिश्ता कभी तोड़ा नहीं, दिल जिसने दुखाया उसे कभी छोड़ा नहीं। की रिश्तों की कदर और बगैर ट्रोफी जीते बन गई विनर। इसी जिद्दी दिल ने लॉकडाउन 2020 को भी करा दिया पार। मगर अब सीन पलटेगा।’

बिग बॉस 14′ (Bigg Boss 14) 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में ये रियलिटी शो (Reality Show) काफी चर्चा में बना हुआ हैं। फिलहाल इसके चर्चा में रहने की वजह है इसका नया प्रोमो।

जी हां, मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज (New Promo Release) कर दिया है। जिसमें पिछले सीजन के विनर्स (Last Seasons Winners) नजर आ रहे हैं।

सलमान खान (Salman Khan) के शो के नए प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddhart Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।