बिग बॉस 14: रुबीना को मिला अली गोनी का साथ, देख राखी सावंत हुईं भावुक

इस प्रोमो वीडियो को शेयर कर कलर्स चैनल ने लिखा, ‘राखी सावंत अपने पति को याद कर रही हैं। क्या उनको भी मिलेगा आज कोई सरप्राइज?’ वहीं आज यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि क्या राखी को मेकर्स खुश कर पाएंगे।

दरअसल, सभी कंटेस्टेंट का प्यार देख राखी भावुक हो गईं और रोने लगीं। उन्होंने लाल बलून हाथ में लेकर रितेश को वैलंटाइंस डे विश किया। राखी ने कैमरे में देखकर कहा, ‘रितेश हमने कभी वैलंटाइन साथ में नहीं मनाया। हैपी वैलंटाइंस डे। मुझे लगा था कि तुम मेरी किस्मत हो, लेकिन पता नहीं।’

‘बिग बॉस’ घर में इन दिनों कंटेस्टेंट वैलंटाइंस डे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। घर में पहले जहां राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार पहुंची वहीं अब बेघर होने के बाद अभिनव शुक्ला भी रुबीना से मिलने के लिए पहुंचेंगे। वैलेंटाइन डे के मौके पर अली गोनी को भी जैस्मीन भसीन का साथ मिला। इसी बीच राखी सावंत अपने पति रितेश को याद करते हुए नजर आईं।