बिग बॉस 13 की इस कंटेस्टेंट के पिता पर लगा बलात्कार करने का आरोप, कहा:’बंदूक की नोक पर…’

रिएलिटी शो बिग बॉस 13 की स्टार और एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख पर गंभीर आरोप लगे हैं. इन आरोपों पर अब पहली बार संतोख सिंह ने अपनी सफाई पेश की है. महिला ने बंदूक की नोक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

संतोख सिंह ने कहा, मैं पूरे दिन घर पर ही था, जब महिला ने इस मामले का आरोप लगाया. मेरा पूरा घर सीसीटीवी की निगरानी में है, जो कि पर्याप्त सबूत भी है. वह महिला तलाकशुदा है और उनका एक बच्चा भी है.”

वो अपनी ही कार में अपनी एक दोस्त के साथ लक्की से मिलने संतोख के घर गई. शिकायत के मुताबिक आरोपी संतोख अपने घर के बाहर ही उसका इंतजार कर रहा था. उसने पीड़िता को उसकी गाड़ी से उतारकर अपनी गाड़ी में बैठाया और कहा कि वो लक्की से मिलाने ले जा रहा है.

इसके आगे उन्होंने कहा:”वह मेरे बिजनेस पार्टनर लकी संधू से शादी करना चाहती है. मैं लकी को लंबे समय से जानता हूं और मैंने उन्हें अपना यह निजी मामला खुद के बल पर सुलझाने की सलाह भी दी है.”