Bigg Boss 12:सोमी के साथ फ्लर्ट करके रोहित, दीपक को चिढ़ाते हुए आये नजर

नॉमिनेट हो चुके सभी घरवालों के लिए मंगलवार का दिन बड़ा खास रहा यहां आज बिग बॉस ने घर के तीन सदस्यों को एक टास्क देकर नॉमिनेशन से बचने का मौका दिया इस टास्क में दीपिका, सुरभि  दीपक मुकाबला करते नजर आते हैं वहीं, सोमी के साथ फ्लर्ट करके रोहित, दीपक को चिढ़ाते हुए नजर आते हैं

Image result for Bigg Boss 12:सोमी के साथ फ्लर्ट करके रोहित, जर

दीपक को चिढ़ाने के लिए सोमी, रोहित को अपने पास बुलाती हैं  उनसे कहती हैं कि तुम जैसा मैंने अपनी जीवन में कोई देखा ही नहीं यह देख दीपक बड़े प्यार से रोहित को वहां से हटाने के लिए अपने पास बुलाते हैं यह सुनकर दीपक से सोमी कहती हैं, ‘तुम होते कौन हो मेरे पास जो बैठा है उसे हटाने वाले’ यह सुनकर सब हंसने लगते हैं

श्रीसंत ने बनाया नाश्ता
प्रातः काल जागकर श्रीसंत किचन में अपना नाश्ता बनाते हैं इसी बीच श्रीसंत से मेघा धाड़े कहती हैं कि वो उनके लिए ब्रेकफास्ट बनाती हैं फिर श्रीसंत नहीं मानते

सेफ होने का मिला मौका  
बिग बॉस के घर में हर सोमवार नॉमिनेशन होता है इस बार सजा के तौर पर सभी सदस्यों को पहले ही नॉमिनेट कर दिया गया है, लेकिन बिग बॉस किन्हीं तीन घरवालों को नॉमिनेशन से बचने के लिए एक टास्क देते हैं

इस टास्क के तहत गार्डन क्षेत्र में बने एक सेफ जोन में तीन कुर्सियों पर घर के तीन लोगों को बैठना होगा इनमें से किसी एक उसके लिए कुर्सी खाली करनी होगी, जो उनकी नजर में सही है बिग बॉस सबसे पहले दीपिका, सुरभि  दीपक को कुर्सियों पर बैठने को कहते हैं इसके बाद प्रारम्भ होता है घर के सदस्यों द्वारा अपने-अपने पक्ष में दलीलें देना का सिलसिला

श्रीसंत, मेघा, जसलीन समेत दूसरे मेंबर्स अपने-अपने गुणों को गिनाते हुए कुर्सी पर बैठने के लिए उन तीन लोगों (दीपक, दीपिका  सुरभि) के सामने तर्क देते हैं ताकि उन्हें स्थानमिले वहीं, सेफ जोन में सुरभि अपनी अच्छाइयों को गिनाने लगती हैं, जिसका काउंटर करने पर दीपिका से उनकी बहस हो जाती है इसी बीच सभी अपने अपने लिए स्थान मांगते नजर आते हैं, लेकिन टास्क के मुताबिक गाना बजते ही उन तीनों में किसी एक को आपसी  सहमति से कुर्सी छोड़नी होती है  उनमें से किसी सुरभि अपनी स्थान सोमी के बैठा देती हैंवहीं, दूसरे गाने पर दीपिका अपनी स्थान श्रीसंत को दे देती हैं आखिरकार इस गेम में  सुरभि, सोमी  श्रीसंत सेफ हो जाते हैं